भुवनेश्वर। भुवनेश्वर से सांसद तथा भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता अपराजिता षाड़ंगी ने डेरास मामले में खुर्दा के जिलाधिकारी को फिर से पत्र लिखा है। डेरास माइनर इरिगेशन प्रोजेक्ट व विवादित जमीन को लेकर लिखे इस पत्र में उन्होंने कहा है कि अतिक्रमण किये गये 150 एकड़ जमीन की तत्काल पहचान की जाए। साथ ही उन्होंने डेरास परियोजना से पानी छोड़े जाने की व्यवस्था करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इससे गरीब किसान व निजी जमीन मालिकों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि वह इस मामले में पूर्ण रूप से सहयोग प्रदान करने के लिए तैयार हैं।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
