भुवनेश्वर। 13वीं राष्ट्रीय रोल बॉल चैंपियनशिप के लिए ओडिशा की टीम की घोषणा कर दी गई है। इसके लिए ओडिशा रोल बॉल एसोसिएशन (ओआरबीए) के कुल 24 खिलाड़ियों को चयनित किया गया है। राज्य के विभिन्न जिलों से इन सभी खिलाड़ियों ने अंडर-11 पुरुष और अंडर-11 महिला वर्ग की टीम के लिए क्वालीफाई किया है। बताया जाता है कि 27 से 30 सितंबर 2023 तक टीएनपीईएसयू इंडोर स्टेडियम, चेन्नई, तमिलनाडु में आयोजित किया जाएगा। राष्ट्रीय रोल बॉल चैंपियनशिप-2023 के लिए ओडिशा के विभिन्न जिलों से जिन योग्य खिलाड़ियों का चयन किया गया है, उनमें पुरुष वर्ग में सेयश अधिकारी, श्रीयांश पात्र, सहर्ष पटनायक, अधिव चंदुका (वीसी), अजितेश प्रधान, कीर्ति कौशिक दास, आर एन अयान, अश्मित दास, मनन कश्यप, देवब्रत नायक, शिबेश गोराई (कप्तान और गोलकीपर) और श्रेयश श्रेयांश शामिल हैं। इसी तरह से लड़कियों की टीम में अश्लेषा पंडा (कप्तान), अव्यक्त पंडा, साइमन श्रेया, इचिनी दिव्यांजलि, अर्शी कानूनगो, मधुकसारा मिश्रा (वीसी), सुदीक्षा स्वाईं, सुसन्ना राउल, गुंजन राउत, आन्वी सुदीप कुमारी, उम दिव्यांशी बेहरा तथा गितिका गितिमाया (गोलकीपर) शामिल हैं।
कलिंग स्टेडियम में उपरोक्त सभी खिलाड़ियों का अभिनंदन शैलेन्द्र जेना (संयुक्त सचिव), श्रीमती सोनाली चांद (ओएसडी), सिद्धार्थ दाश (ओएसडी), क्षयनप्रवा (एसओ), खेल और युवा सेवा विभाग, ओडिशा सरकार, हरेश मिश्र (उपाध्यक्ष), सौदामिनी पात्र (सचिव), सुशांत साहू (सदस्य), सौम्य प्रधान (सदस्य) और पार्थ सारथी जेना (संस्थापक सदस्य), ओडिशा रोल बॉल एसोसिएशन ने किया।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
