भुवनेश्वर। राजधानी भुवनेश्वर स्थित पोखारीपुट इलाके में आज रविवार को भगवान गणेश की प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक तालाब में डूबने से दो छात्रों की मौत हो गई। दोनों कक्षा
10वीं के छात्र थे। मृतकों की पहचान शुभम जेना और प्रकाश महाराणा के रूप में की गई है।
बताया गया है कि शुभम और प्रकाश पांच अन्य छात्रों के साथ अपनी ट्यूशन केंद्र में स्थापित भगवान गणेश की मूर्ति को विसर्जित करने के लिए तालाब में गए थे। सभी दसवीं कक्षा के छात्र थे। एक प्रत्यक्षदर्शी ने दावा किया कि नहाते समय दोनों डूब गए। हालांकि, उन्हें तुरंत कैपिटल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बहुत देर हो चुकी थी। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसकी खबर मिलते ही परिवार के सदस्य और रिश्तेदार अस्पताल पहुंचे। गांव में मातम छा गया।
एक स्थानीय निवासी ने मीडियाकर्मियों से कहा कि दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले सात बच्चे भगवान गणेश की मूर्ति विसर्जित करने के लिए तालाब में गए थे। तालाब पर पहुंचकर उन्हें स्नान करने की इच्छा हुई होगी, जिससे वे एक दीवार पर चढ़ गए और पानी में कूद गए। इसके बाद यह दुर्घटना हुई।