-
स्थानीय लोगों ने आरोपी को पुलिस के हवाले किया
केंद्रापड़ा। केंद्रापड़ा जिले के राजनगर ब्लॉक के सनबड़ा-गोपालपुर गांव में एक नाबालिग लड़की से बलात्कार के प्रयास के आरोप में एक व्यक्ति को स्थानीय लोगों ने पकड़कर राजनगर पुलिस के हवाले कर दिया है। आरोपी की पहचान पास के डायपारी गांव के रहने वाले बापूजी सेठी के रूप में बताई गई है। जानकारी के अनुसार, आरोपी सेठी ने कथित तौर पर नाबालिग लड़की से बलात्कार करने की कोशिश की थी। हालांकि, लड़की की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और लड़की को बचा लिया। इसके बाद उन्होंने सेठी को भी पकड़ लिया। लड़की के परिजनों ने सेठी पर दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाते हुए राजनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। राजनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है। हालांकि, इस संबंध में पुलिस की ओर से कोई टिप्पणी नहीं मिल सकी थी।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
