-
आईआईएम संबलपुर के नौवा स्थापना दिवस पर केन्द्रीय शिक्षा मंत्री का संदेश
भुवनेश्वर। शिक्षा व कौशल केवल व्यक्तिगत लाभ के लिए नहीं, बल्कि समाज की उन्नति के लिए भी आवश्यक है। आईआईएम संबलपुर के नौवें स्थापना दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं के लिए अपने दिए वीडियो संदेश में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ये बातें कहीं। उन्होंने इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है। ऐसे में हमें समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारियों को स्वीकार करना जरुरी है। हमारे मन में समाज के प्रति कर्तव्यवोध की भावना रहनी चाहिए। प्रधान ने कहा कि छात्र-छात्राओं के पास समाज के वेल्थ क्रिएटर व रोजगार सृजन करने की शक्ति है। हमें केवल अवसरों के तलाश ही नहीं करना है, बल्कि अन्य लोगों को रोजगार कैसे हम प्रदान करेंगे, यह मानसिकता हमारे मन में रहना चाहिए। ऐसा कर हम विकसित देश बन सकेंगे। प्रधान ने कहा कि नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है। विशेष रुप से आर्थिक क्षेत्र में भारत का विकास हो रहा है। जी-20 सम्मेलन का सुचारु रुप से आयोजन करना हमारे लिए गर्व का विषय है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
