-
जिले में किया गया 12 घंटे के लिए आर्थिक अवरोध
केंद्रापड़ा। केन्द्रपड़ा जिले में मेडिकल कालेज व अस्पताल की स्थापना की मांग को लेकर आज 12 घंटे का आर्थिक अवरोध किया गया है और विरोध प्रदर्शन किया गया। बताया जाता है कि बार-बार मांग किए जाने के बावजूद सरकार पर इसका असर नहीं पड़ रहा है। लेकर कटक चांदबाली मार्ग के दुहुरिया चौक पर सैकड़ों की सख्या में लोगों ने 12 घंटों के लिए राजमार्ग को अवरोध किया। क्रियानुष्ठान कमेटी द्वारा आहुत इस आर्थिक अवरोध में सुबह छह बजे से आंदोलनकारी सड़क पर आकर अवरोध किया। इन लोगों ने अपने मांग के समर्थन में नारेबाजी की। सड़क अवरोध किये जाने के कारण यहां वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई है। आंदोलनकारियों का कहना है कि केन्द्रापड़ा जिले में मेडिकल कालेज स्थापित किये जाने की मांग काफी दिनों से हो रही है, लेकिन सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है। पड़ोस के जाजपुर जिले में मेडिकल कालेज की स्थापना की घोषणा की गई है। इस कारण मजबूरी में उन्हें आंदोलन करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि स्थानीय सांसद, विघायक व मंत्री इस मुद्दे पर चुप्प हैं। उन्होंने कहा कि सरकार यदि नहीं जागी, तो आगामी दिनों में आंदोलन को और तेज किया जाएगा।