-
गरीबों और जरूरत मंदों के बीच पका भोजना का वितरण जारी
-
जैन तेरापंथ समाज समेत कई लोगों ने गरीबों के लिए खोला दिल का दरवाजा
-
सेवा कार्य को जारी रखने के लिए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया
-
पूर्व अध्यक्ष विजय खंडेलवाल ने लिया खाद्य शिविर का जायजा
कटक. कोरोना महामारी के कारण उपजे संकट में गरीबों और जरूरमंदों के लिए कटक मारवाड़ी समाज आज एक उम्मीद बना हुआ है. गरीबों और जरूरत मंदों के बीच पका भोजना का वितरण जारी है तथा इसमें सहयोग के लिए जैन तेरापंथ समाज के पदाधिकारियों, सदस्यों समेत कई समाजसेवियों और लोगों ने गरीबों के लिए अपने दिल के दरवाजे खोल दिये हैं. लोगों ने इस सेवा कार्य को जारी रखने के लिए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है. कटक मारवाड़ी समाज ने इस कोरोना वायरस के संक्रमण की विकट परिस्थिति में 18 मार्च से 25 मार्च तक नौ दिनों तक तकरीबन 7000 मास्क का वितरण किया.
साथ ही दिनांक 26 मार्च से कटक मारवाड़ी समाज के कार्यालय, मारवाड़ी हिंदी विद्यालय में निःशुल्क खाद्य और पेयजल शिविर का आयोजन लगातार 14 दिनों से चला आ रहा है. प्रतिदिन की भांति आज भी सुबह 220 पैकेट नाश्ता का पैकेट, बच्चों के लिए 80 लीटर दूध, छोटे बच्चों के लिए बिस्कुट 340 पैकेट, भात डालमा के 810 पैकेट एवं रोटी-सब्जी 860 पैकेट शहर के विभिन्न इलाकों में प्रशासन के साथ मिलकर गरीब परिवार के लोगों में वितरित किया गया. इस दौरान हरसुखदास काशीराम के सज्जन कुमार केजरीवाल, शिवप्रसाद संतुका, जोहरीमल पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट के न्यासी सत्यनारायण अग्रवाल, प्रमोद कुमार जेस्टी (अधिवक्ता), श्रीनिवास सज्जन कुमार गुप्ता, किशन कुमार दयाल, वेद प्रकाश अग्रवाल सीडीए, दीपक अग्रवाल, किशोरी लाल, प्रदीप कुमार शर्मा आदि कटक मारवाड़ी समाज के अनेक व्यक्तियों ने अनुदान देकर इस शिविर को संचालित रखने में सहयोग प्रदान किया.
कल जैन तेरापंथ समाज के मोहनलाल सिंघी, मुकेश कुमार सेठिया, मनोज कुमार लालवानी, हनुमानजी सिंघी, मोहनलाल चौरड़िया, चैनमल चौरड़िया, भीखमचंद दूधोरिया, सुनील कोठारी, पारसमल सेठिया, प्रकाश सुराणा, सुंदरलाल लोढ़ा, मालचंद सिंघी, उमेदमल बोहरा ने भी कटक मारवाड़ी समाज द्वारा बनाए जा रहे खाद्य व पेयजल वितरण में सहयोग हेतु अपना हाथ बढ़ाया है. तीन दिन तक का प्रतिदिन 1800 से 2000 लोगों के लिए बन रहे खाद्य पेयजल का पूरा खर्च वहन करने का जैन तेरापंथी समाज के उपरोक्त लोगों ने आश्वासन प्रदान किया है.
इस संकट में लोगों के लिए सहयोग देने वाले लोगों के प्रति कटक मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष किशन कुमार मोदी, सचिव हेमंत अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुरेश भरालावाला, रमन बागड़िया एवं अन्य सभी कार्यकर्ताओं ने आभार प्रकट किया है. कल दोपहर में भात-डालमा का 150 पैकेट काठजोड़ी बस्ती, गुजराती बस्ती में 80, मध्य प्रदेश और बिहार से आने वाले दिहाड़ी मजदूर के बीच 230, ब्रह्मपुर वाले मुलिया मजदूरों में 190 पैकेट, वीडानासी नीचे अंचल में 175 पैकेट वितरित किये गये.
कल शाम के समय शिशु भवन में मरीज के परिजन एवं तारीनी गड़ा बस्ती, मधुपटना में गुजराती काठियावाड़ी बस्ती इन सब जगहों को मिलाकर कुल 1010 पैकेट वितरित किया गया. उपरोक्त जानकारी मीडिया प्रभारी कैलाश सांगानेरिया और मीडिया सहप्रभारी मनोज विजयवर्गीय, सुमन मोदी (अधिवक्ता) ने दी. इसमें सहयोग के लिए कटक मारवाड़ी समाज ने पुलिसकर्मियों, प्रशासननिक अधिकारियों एवं स्वास्थ्य कर्मियों के प्रति आभार जताया. इस बीच कटक मारवाड़ी समाज के पूर्व अध्यक्ष विजय खंडेलवाल ने कटक मारवाड़ी समाज के कार्यालय, मारवाड़ी हिंदी विद्यालय में चल रहे निःशुल्क खाद्य और पेयजल शिविर का अवलोकन किया तथा इस कार्य के लिए भूरि-भूरि प्रशंसा की.