भुवनेश्वर। भुवनेश्वर तेरापंथ भवन में चल रही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा की पांचवीं शाम कथाव्यास आचार्य महेश शर्मा ने कालिया नाग दलन तथा गोवर्द्धन पूजन प्रसंग की रोचक कथा सुनाई। सेठ शिवनारायण परिवार की ओर से आयोजित कथा में व्यास जी ने गोकुलवासियों की बालक श्रीकृष्ण के प्रति अपने आत्मीय प्रेम तथा उनके साहचर्य का सुंदर वर्णन करते हुए यह बताया कि किस प्रकार नंद के लाल ने कालिया नाग का दलन किया और वह भी गेंद लाने के बहाने। वहीं उन्होंने भगवान इन्द्र के अहंकार का नाश करने के लिए गोवर्द्धन पर्वत की पूजा के प्रसंग का भावग्राही वर्णन किया। कथा के अंत में आरती से हुई।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
