-
नुआखाई पर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से धनराशि वितरित की
भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने नुआखाई के अवसर पर आजीविका और आय संवर्धन (कालिया) योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थी किसान को 2,000 रुपये का भुगतान किया। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक समारोह में धनराशि वितरित की। राज्य के 44.56 लाख किसानों में से प्रत्येक के बैंक खाते में वित्तीय सहायता जमा की गई। बताया जाता है कि इससे 43,88,000 छोटे और सीमांत किसान और 68,750 भूमिहीन किसान लाभान्वित होंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान ओडिशा के गौरव हैं। मैं चाहता हूं कि प्रत्येक किसान राज्य के विकास में भाग लेकर सम्मान और प्रतिष्ठा का जीवन जिए। सरकार अब तक कालिया योजना के तहत वित्तीय सहायता के रूप में 12,500 करोड़ रुपये का भुगतान कर चुकी है। उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों के कल्याण के लिए कई योजनाएं लागू की हैं। वह फसल बीमा का प्रीमियम भर रही है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष 22 लाख से अधिक किसान पहले ही फसल बीमा के लिए पंजीकरण करा चुके हैं। इस अवसर पर कृषि मंत्री रणेंद्र प्रताप स्वाईं ने भी किसानों की बात की। इस मौके पर विकास आयुक्त अनु गर्ग, सचिव, सहकारिता विभाग अरविंद अग्रवाल, प्रमुख सचिव और कृषि एवं किसान अधिकारिता विभाग अरविद पाधी भी उपस्थित थे। 5-टी सचिव वीके पांडियन ने कार्यक्रम का समन्वय किया।