
खोरीबाड़ी. कोरोना वायरस के मद्देनजर 21 दिवसीय लाकडाउन के दौरान खोरीबाड़ी के सीमावर्ती क्षेत्र भातगांव पंचायत के अत्यंत गरीब लोगों को समाज सेवी संस्था युवा जन कल्याण समिति गलगलिया के सौजन्य से लगभग 500 से ज्यादा जरूरतमंद व्यक्तियों को प्रतिदिन चावल और सब्जी बनाकर सभी के घरों तक पहुंचाया जा रहा है। प्रत्येक दिन गलगालिया के आसपास के इलाका तोरी पट्टी, छन्नू टोला, ठिकाटोली, दरभंगिया टोला, बन्दरबारी, निचान बस्ती के भोजन से वंचित अत्यंत गरीब लोगों को प्रतिदिन दोपहर में खाना खिलाया जाता है।

युवाओं ने बताया कि लाकडाउन के कारण विगत कई दिनों से गरीबों को एक समय का मुफ्त भोजन-पानी मुहैया कराया जा रहा है। युवा जन कल्याण समिति के अध्यक्ष विवेक चौधरी ने बताया कि जब तक लाकडाउन की स्थिति बनी रहेगी तब तक जरूरतमंद एवं असहाय व्यक्तियों को हमारे समिति की ओर से खाना मुहैया करवाया जाएगा। भोजन बांटने में पिंकू अली, मुन्ना साहनी, मोहम्मद इरशाद, कन्हैया सहनी, टार्जन सहनी, मोहम्मद तबरेज, सगीर अंसारी, कृष्णा सहनी, दिलशाद रहमानी, विवेक चौधरी, मोहम्मद शहजादा, नरेश यादव, देवाशीष गुप्ता, इमरान खान, सोनू गुप्ता, सोनू सिंह, मुस्ताक कुरैशी, मोहम्मद फारूक, मो गोल्डन सहित समिति के अन्य कार्यकर्ताओं द्वारा महत्वपूर्ण योगदान दिया जा रहा है।

शिक्षकों ने किया खाद्य सामाग्री का वितरण
नक्सलबाड़ी प्रखंड के बड़ामनीराम जोत प्राइमरी स्कूल के सभी शिक्षकों के सहयोग से सोमवार को कई असहाय जरूरतमंद परिवारों के बीच खाद्य सामाग्री वितरित किया गया। बड़ामनीराम जोत प्राइमरी स्कूल के इंचार्ज शिक्षक हिमांशु राय ने बताया कि स्कूल के सभी शिक्षकों द्वारा विचार विमर्श पश्चात क्षेत्र के असहाय लोगों के बीच खाद्य सामाग्री वितरण करने का निर्णय लिया गया। इस नेक कार्य में स्कूल के सभी ने आर्थिक रूप से सहयोग किया।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
