भुवनेश्वर। केद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर सभी को बधाई दी है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर कहा कि सृजन के प्रतीक भगवान विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं। अपनी प्रतिभा व कौशल से आत्मनिर्भर भारत निर्माण में लगे सभी शिल्पियों को मैं नमन करता हूं।
जन्मदिन पर प्रधानमंत्री को धर्मेन्द्र प्रधान ने दी बधाई
भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। सोशल मीडिया एक्स पर उन्होंने लिखा कि विश्व के सर्वाधिक
लोकप्रिय नेता और हम सभी के प्रेरणास्रोत आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं। आपके सेवा और समर्पण से देशवासियों के जीवन में जो बदलाव पिछले 9 वर्षों में हुआ है, उसे पूरे विश्व ने अनुभव किया है। भारत मां के वैभव को आप और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाएं, ऐसी कामना है। आपके स्वास्थ्यपूर्ण और सुदीर्घ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं। महाप्रभु जगन्नाथ का आशीर्वाद आप पर सदैव बना रहे।