-
भुवनेश्वर चैप्टर की पहली आम सभा आयोजित
भुवनेश्वर। ओडिशा क्रेडाई ने कहा है कि भविष्य में हाउसिंग सेक्टर को और कुशल बनाया जाएगा। इसके लिए इसमें व्याप्त समस्याओं का समाधान किया जाएगा और नए सदस्यों की भागीदारी बढ़ाई जाएगी। यह बातें क्रेडाई भुवनेश्वर की अध्यक्ष ने कहीं। उल्लेखनीय है कि ओडिशा के अग्रणी आवास और बुनियादी ढांचा विकास संगठन क्रेडाई भुवनेश्वर चैप्टर की आम सभा की बैठक आज होटल सूर्यांश, भुवनेश्वर में आयोजित की गई।
इस दौरान भुवनेश्वर चैप्टर की अध्यक्ष सोफिया फिरदौस ने बैठक की अध्यक्षता की, जबकि सचिव जगत कर ने बैठक का संचालन किया।
चैप्टर के सचिव जगत कर के स्वागत भाषण के बाद विचार-विमर्श शुरू हुआ।
गौरतलब है कि 2 अगस्त को चैप्टर की नई मैनेजमेंट बॉडी के गठन के बाद यह पहली जनरल बॉडी मीटिंग थी।
इस मौके पर उत्कल चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष डॉ ब्रह्मा मिश्र विशेष अतिथि के रूप में बैठक में शामिल हुए और उन्होंने क्रेडाई के भुवनेश्वर चैप्टर की गतिविधियों को हर संभव तरीके से समर्थन देने की इच्छा व्यक्त की।
कर ने कहा कि भुवनेश्वर चैप्टर राजधानी शहर में आवास निर्माण और बुनियादी ढांचे के विकास के क्षेत्र में नवीनतम तकनीक के अनुप्रयोग पर ध्यान केंद्रित करेगा।
चैप्टर में 5 नए सदस्यों के शामिल होने पर खुशी व्यक्त करते हुए अध्यक्ष फिरदौस ने कहा कि यह बहुत उत्साहजनक है और उम्मीद है कि आने वाले दिनों में कई और डेवलपर्स चैप्टर में शामिल होंगे। आवास क्षेत्र के संकट पर प्रकाश डालते हुए अध्यक्ष सोफिया फिरदौस ने कहा कि ओडिशा रेरा और सरकार के विभिन्न विभागों के साथ ठोस चर्चा करके समस्या का समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में हाउसिंग इंडस्ट्री को और अधिक कुशल बनाया जाएगा।
आम सभा की बैठक में अध्यक्ष ने घोषणा की कि पांच कार्यक्रम शीघ्र ही शुरू किये जायेंगे और सभी सदस्यों से सक्रिय सहयोग मांगा। इस मौके पर अन्य अतिथियों में देवा शंकर त्रिपाठी संस्थापक चेयरमैन क्रेडाई ओडिशा, विनय कृष्ण दास संस्थापक सदस्य क्रेडाई ओडिशा उपस्थित थे।
इनके साथ ही संग्राम केशरी साहू, चेयरमैन, क्रेडाई भुवनेश्वर चैप्टर, सौम्यजीत मोहंती और बोबली सत्यनारायण उपाध्यक्ष, क्रेडाई भुवनेश्वर चैप्टर, मनमोहन अग्रवाल और ज्योति रंजन बेहुरिया, संयुक्त सचिव, क्रेडाई भुवनेश्वर चैप्टर, अशोक कुमार पात्र, कोषाध्यक्ष, क्रेडाई भुवनेश्वर चैप्टर, कार्यकारी सदस्य रौनक दुग्गड़, कमल लोचन पात्र और शेख मैराजिउल हक ने विचार-विमर्श में भाग लिया। बिनय कृष्ण दास ने धन्यवाद ज्ञापित किया।