Home / Odisha / राज्य सरकार के प्रत्यक्ष तत्वावधान में होगा कोरोना मृतकों का अंतिम संस्कार

राज्य सरकार के प्रत्यक्ष तत्वावधान में होगा कोरोना मृतकों का अंतिम संस्कार

  • तब्लीगी से लौटने वाले और 42 लोगों की पहचान

  • कोरोना के लिए बुधवार से शुरू होगी नई हेल्पलाइन नंबर

  • ओडिशा में अभी तक 42 कोरोना पाजिटिव

भुवनेश्वर. कोरोना से मरने वाले व्यक्ति का अंतिम संस्कार कैसा किया जाए, इसके लिए केन्द्र सरकार ने एक विशेष निर्देशनामा जारी किया है. इसके अनुसार राज्य में कोरोना से मरने वालों का अंतिम संस्कार किया जाएगा. राज्य सरकार के प्रवक्ता सुब्रत बाग्ची ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि भुवनेश्वर में जिस व्यक्ति की मौत हुई है, उसका शव वर्तमान में भुवनेश्वर एम्स के पास है. अस्पताल की औपचारिकता समाप्त होने के बाद शव को राज्य सरकार को हस्तांतरित किया जाएगा. सरकार के प्रत्यक्ष तत्वावधान में उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

तब्लीगी से लौटने वाले और 42 लोगों की पहचान

भुवनेश्वर. दिल्ली के तब्लीगी जमात से लौटने वाले और 42 लोगों की पहचान की गई है. इन लोगों ने राज्य सरकार के पास पंजीकरण किया है. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इन्हें धन्यवाद दिया है. राज्य सरकार के प्रवक्ता सुब्रत बाग्ची ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गत 4 तारीख को मुख्यमंत्री ने अपील की थी कि तब्लीगी से लौटने वाले राज्य सरकार को अवगत करायें. अभी तक राज्य सरकार के पास तब्लीगी से लौटने वाले 28 लोगों की जानकारी थी. मुख्यमंत्री ने फिर से शेष लोगों को राज्य सरकार के साथ संपर्क करने के लिए अपील की है.

कोरोना के लिए बुधवार से शुरू होगी नई हेल्पलाइन नंबर  

बुधवार से कोविद-19 के लिए नया हेल्पलाइन नंबर राज्य सरकार शुरु कर रही है. ये टेली मेडिसिन हेल्पलाइन नंबर है 14410. कोरोना के संबंध में किसी भी प्रकार आशंका होने पर इन नंबर पर फोन किया जा सकेगा. स्वयं से सेवा देने के लिए आगे आने वाले 3 सौ डाक्टर इन शंकाओं का समाधन करेंगे. बुधवार 11 बजे से यह सेवा प्रारंभ होगी. प्रशासनिक अधिकारी किशन कुमार ने यह जानकारी दी.

ओडिशा में अभी तक 42 कोरोना पाजिटिव

ओडिशा में मंगलवार 12 बजे तक कुल 42 कोरोना पाजिटिव मामले हैं. इसी अवधि तक 2212 नमूनों की जांच की गई है. इसमें से दो लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं तथा एक मरीज की मौत हो चुकी है. कोरोना पाजिटिव मामलों में भुवनेश्वर से 34, भद्रक से तीन, जाजपुर, केन्द्रापड़ा, कलाहांडी व कटक से एक–एक मरीज शामिल हैं.

Share this news

About desk

Check Also

सरकारी नौकरी के नाम पर 27 लाख की ठगी में 9 गिरफ्तार

मुख्य आरोपी के खाते में आये 1.96 करोड़ रुपये ब्रह्मपुर। गंजाम जिले के ब्रह्मपुर पुलिस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *