Home / Odisha / श्रमिकों के हितों के लिए अति शीघ्र बंद हो कल कारखाने -पूर्व विधायक मंगला किसान

श्रमिकों के हितों के लिए अति शीघ्र बंद हो कल कारखाने -पूर्व विधायक मंगला किसान

राजेश दाहिमा, राजगांगपुर
जहां एक तरफ पूरा विश्व पर कोरोना महामारी का संकट मंडरा रहा है, वहीं केंद्र एवं राज्य सरकार इस महामारी से निपटने के लिए लाॅकडाउन की घोषणा कर शहरवासियों को घरों में रहने की अपील की है। इस दौरान गरीब तबके असहाय जरुरतमंदों को मदद करने के लिए सरकार सह अन्य सेवा भाव कार्य करने वाली संस्थाओ ने हाथ बढ़ाया।

वर्तमान इस संकट की घड़ी में जहां प्रतिदिन घरों में रहने की अपील सह चेतावनी दी जा रही है, वहीं कुछ कल कारखाने के प्रबंधक अपने हितों के लिए श्रमिकों के जीवन से खिलवाड़ करने पर तुले हुए हैं। लाॅकडाउन की गाइडलाइंस को खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है। इस मौके पर शहर के पूर्व विधायक मंगला किसान ने आम जनता की आवाज में आवाज मिलाते हुए रविवार को सुंदरगढ़ जिलाधिकारी के नाम एक पत्र के माध्यम से जानकारी देते हुए अनुरोध किया गया है कि अति शीघ्र आसपास इलाके में चल रहे कल कारखाने को बंद कर दिया जाए।

मंगला किसान ने आरोप लगाया है कि जिलाधिकारी के आदेश अनुसार कुछ कारखाने चल रहे हैं। वहीं कुछ कारखाने बिना अनुमति के चल रहे हैं। वहीं चाहरदीवारी के भीतर सिर्फ कागज-कलम में लाॅकडाउन के नियमों का पालन किया जा रहा है। जबकि कारखाने के भीतर सामाजिक दूरी बनाने को अनदेखा किया गया है। वहीं अपने आर्थिक विकास के लिए कारखाने के प्रबंधक मजदूरों पर दबाव बनाने के साथ जबरन काम करवाने की कोशिश की गई है।

विभिन्न वाहनों के जरिए मजदूरों को लाकर काम करने पर मजबूर किया जा रहा है। मंगला किसान ने बताया कि मानवता के नाते अनुमति मिलने पर भी डालमिया सीमेंट भारत लिमिटेड ने कारखाना बंद कर दिया है, तो कुछ कल कारखाने के प्रबंधक अपने हितों के लिए इस संकट की घड़ी में मजदूरों के जीवन से खिलवाड़ करने पर क्यो तुले हुए हैं।

अपने पत्र में सभी बातों का जिक्र करते हुए अति शीघ्र कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया है। वहीं उन्होंने ये भी जिक्र किया है कि अगर अति शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो वे कारखाने के मुख्य गेट पर ताला जड़ने के लिए मजबूर हो जाएंगे।

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल

ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *