Home / Odisha / राजनीतिक टी-शर्ट पहनने से मयूरभंज के जिलाधिकारी विवादों में घिरे

राजनीतिक टी-शर्ट पहनने से मयूरभंज के जिलाधिकारी विवादों में घिरे

  • एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री की तस्वीर वाली टी-शर्ट पहनने पर लोगों ने उठाए सवाल

  • जिलाधिकारी पर सांसद अपराजिता षाड़ंगी ने भी साधा निशाना

  • कहा-ऋतु बदलने पर क्या होगा

भुवनेश्वर। मयूरभंज जिले के जिलाधिकारी विनीत भारद्वाज एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री तथा बीजद मुखिया नवीन पटनायक की तस्वीर वाली टी-शर्ट पहनकर विवादों के घेरे में आ गए हैं। इसे लेकर राजनीति गरमाई गई है और लोगों ने इसे लेकर सवाल भी उठाया है।

एक व्यक्ति ने इस तस्वीर को ट्विटर पर राष्ट्रपति भवन, गृहमंत्रालय, अमित शाह, धर्मेंद्र प्रधान, अपराजिता षाड़ंगी और वैजयंत पंडा के साथ-साथ आईएएस एसोसिएशन को टैग करते पूछा है कि क्या ड्यूटी पर तैनात एक महिला या पुरुष जिलाधिकारी किसी राजनीतिक कार्यक्रम में शामिल हो सकता है? इस व्यक्ति ने नियमों के पालन पर तंज कसते हुए लिखा है कि हम ओड़िया लोग ओडिशा में भारतीय नियम के नए वेरायटी को देख रहे हैं। इस ट्विट के जवाब में काफी लोगों ने प्रतिक्रिया देते हुए आश्चर्य जताया है और इसे भारतीय संविधान के तहत प्रदत्त नियमों का खुला उल्लंघन करार दिया है।

इस ट्विट को साझा करते हुए भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता तथा भुवनेश्वर सांसद अपराजिता षाड़ंगी ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। जिलाधिकारी को याद रखना चाहिए कि हर दिन ऋतु समान नहीं रहता। उल्लेखनीय है कि इससे पहले अपने दौरों को लेकर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के निजी सचिव (5-टी) वीके पांडियन विवादों के घेरे में हैं। विपक्ष लगातार उनपर हमला बोल रहा है। इस बीच बीजद के नेता तथा विधायक सौम्यरंजन पटनायक ने भी विरोध करना शुरू कर दिया है। पांडियन को लेकर गरमाई राजनीति के बीच अब मयूरभंज के जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की तस्वीर वाली टी-शर्ट पहननकर गरमाई राजनीति को और हवा दे दिया है।

ऐसा है टी-शर्ट

जिलाधिकारी विनीत भारद्वाज ने जिस टी-शर्ट को पहना है, वह सफेद और हरे रंग का है और इसमें ओडिशा के मुख्यमंत्री तथा सत्तारूढ़ दल बीजू जनता दल (बीजद) के मुखिया नवीन पटनायक की तस्वीरें हैं। दरअसर हरा रंग बीजद के झंडे का रंग है और अक्सर बीजद अपने प्रचार-प्रसार के दौरान इस रंगों का प्रयोग करती रहती है।

Share this news

About desk

Check Also

IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

केन्दुझर में पोल्ट्री से लदा वाहन पलटा

स्थानीय लोग मुर्गे ले जाने के लिए दौड़े भुवनेश्वर। केन्दुझर जिले के चिलदा के पास …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *