-
कहा हर कोई उनके और उनके इरादे के बारे में जानता है
भुवनेश्वर। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के निजी सचिव (5-टी) वीके पांडियन के दौरों को लेकर लगातार आलोचलना कर रहे बीजद विधायक और पत्रकार सौम्यरंजन पटनायक पर बीजद के नेताओं ने सिलसिलेवार निशाना बनाना जारी रखा है। सबसे पहले अरूण साहू, अतनु सव्यसाची नायक और प्रताप केशरी देव ने पटनायक पर निशाना साधा। इसके बाद अब
बीजद सांसद अमर पटनायक ने सौम्यरंजन पर कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि हर कोई उनके और उनके इरादे के बारे में जानता है। जिस तरह से वह पार्टी के सदस्य रहकर पार्टी की निंदा कर रहे हैं, वह बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है। ओडिशा के लोग भी इसे स्वीकार नहीं करेंगे। हालांकि, अमर के बयान पर सौम्य रंजन की प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी थी। इससे पहले अपने खिलाफ हो रही आलोचना पर प्रतिक्रिया देते हुए सौम्य रंजन ने कहा था कि मैं जो बोल रहा हूं वह पार्टी के हित के लिए है। मैं बीजद और राज्य की भलाई के लिए बोल रहा हूं। मुझे नहीं लगता वे ये बातें अपने आप कह रहे हैं। मुझे लगता है कि कोई उन पर ऐसा कहने के लिए दबाव डाल रहा है। उनके पास उसकी बात मानने के अलावा कोई विकल्प नहीं है, क्योंकि वे अपनी कमाई का स्रोत खो देंगे।