भुवनेश्वर। ओडिशा में पहली बार लीवर प्रत्यारोपण शुरू होने जा रहा है। सिर्फ प्रत्यारोपण नहीं, इसके साथ लीवर की बीमारी, उपचार और सर्जरी के साथ बीमारी के उपचार और देखभाल के लिए उत्कल अस्पताल सुविधाएं प्रदान करने के लिए तैयार हो गया है। आवश्यक कौशल, टेक्नोलॉजी एवं विशेषज्ञता प्रदान करने के लिए एआईजी अस्पताल हैदराबाद एवं उत्कल अस्पताल के अधिकारियों के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
हाल के वर्षों में उत्कल अस्पताल राज्य में अपने एडवांस्ड ओपरेशन थिएटर, विश्वस्तरीय सुविधाएं, सर्वश्रेष्ठ टेक्नोलॉजी एवं कुशल डॉक्टर द्वारा सफल सर्जरी के लिए अपनी एक अलग पहचान बना चुका है।
लीवर प्रत्यारोपण एक अत्यधिक जटिल और विशिष्ट प्रक्रिया है, जिसमें उच्च जोखिम शामिल हैं। कुशल और अनुभवी डाक्टर और कुशल टीम आवश्यक हैं। इसे देखते हुए उत्कल अस्पताल एवं और एआईजी अस्पताल के अनुभव को एक साथ लाया है। परिणामस्वरूप, लीवर प्रत्यारोपण, उपचार और प्रत्यारोपण के लिए ओडिशा में उपलब्ध होगा और यहां से मरीजों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा। दोनों अस्पताल के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं। उत्कल अस्पताल अध्यक्ष डॉ आदित्य सामल और एआईजी हस कॉर्प के कार्यकारी उपाध्यक्ष संतोष कुमार साहू ने इस एमओयू में हस्ताक्षर किया। इसके साथ ही उत्कल अस्पताल के सीईओ आशीष चंद्रा, प्रबंध निदेशक डॉ प्रज्ञा रंजन घड़ेई, मुख्य रणनीतिकार आलोक लोध, डॉ सूर्यप्रकाश रॉय चौधरी, डॉ विजय मिश्र, डॉ अनुप राणा, सुभाष चंद्रपति, (जीएम बिजनेस डेवलपमेंट) एवं एआईजी अस्पताल में लीवर प्रत्यारोपण विभाग के प्रमुख डॉ पी बालचंद्र मेनन मौजूद थे।
tweethttps://indoasiantimes.com/index.php/news-23516/
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
