विष्णु दत्त दास, पुरी
कोरोना वायरस के फैलते हुए प्रभाव को देखते हुए राज्य के विभिन्न जिलों के जिलाधिकारी सतर्कता बरतते हुए अपने-अपने जिलों में कई सतर्कतामूलक कदम उठा रहे हैं. गंजाम में मास्क ना पहनने पर शहर में 1000 रुपये और गांव में 500 रुपये का जुर्माना के आदेश कल जिलाधिकारी ने दिया था.
वैसे ही पुरी में जिलाधिकारी बलवंत सिंह ने आदेश दिया है कि एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति की दूरी दो मीटर या 6 फीट रखकर दुकानों से सामान खरीदें. दुकानदार और ऐसी संस्थाएं नियम को लागू करें. सब इसकी कड़ी से पालन करें. किसी भी स्थान पर किसी भी समय में 5 लोगों से ज्यादा लोग ना उमड़े. इस पत्र को पाते ही पुलिस व अन्य विभागों के अधिकारी तेजी से अपने कार्य को गति देते हुए इन आदेश का पालन सुनिश्चित कराने में जुट गये हैं.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
