भुवनेश्वर। आय से अधिक संपत्ति के मामले में विजिलेंस ने खुर्दा जिले के बालूगांव के आबकारी एएसआई सुदीप्त दास के घर, कार्यालय समेत अनेक स्थानों पर छापामारी की गई। विजिलेंस सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह से विजिलेंस की टीमें बालूगांव स्थित उनके कार्यालय व घर, नयागढ़ स्थित उनके आवास तथा नयागढ़ में ही उनके किराये के आवास पर छापा मारना शुरू कर दिया है। इसमें चार डीएसपी, 6 इंस्पेक्टर व अन्य कर्मचारी शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि छह माह पूर्व ही वह स्थानांतरित होकर बालूगांव आये हैं। छापेमारी जारी रहने के कारण पूरा विवरण नहीं मिल पाया था।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
