-
दिनदहारे फायरिंग करके दिया घटना को अंजाम
-
जांच में जुटी पुलिस
कटक। कटक जिले में अज्ञात बदमाशों ने आज दिनदहाड़े एक व्यापारी से कथित तौर पर नकदी और सोने के आभूषण लूट लिया। यह घटना सुबह कंदरपुर थाना अंतर्गत मतगजपुर लेवल क्रॉसिंग पर हुई।
जानकारी के अनुसार, पांच से छह बाइक सवार युवकों के एक समूह ने हातसाही के एक सोना व्यापारी विकास पात्र को रोका और उनके पास मौजूद कीमती सामान छीनने की कोशिश की। जब उसने विरोध किया तो उन लोगों ने फायरिंग कर दी। हालांकि, पात्र बाल-बाल बच गए, क्योंकि गोलियां उन्हें नहीं लगीं। इस बीच घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
कमिश्नरेट पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हमें सूचना मिली कि बदमाशों के एक समूह ने मतगंजपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास एक व्यवसायी को लूट लिया है। इस सूचना के मिलते ही हमने तुरंत एक पुलिस टीम को मौके पर भेजा। उन्होंने बताया कि पीड़ित ने आरोप लगाया है युवकों ने अंधाधुंध फायरिंग की और उससे सोना और नकदी छीन ली। हमने जांच शुरू कर दी है। पीड़ित द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद लूटे गए सामान की सही कीमत का पता चल सकेगा। जांच चल रही है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
