-
रिहाई के लिए प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री से अपील की
भुवनेश्वर। ओडिशा के गंजाम जिले के एक युवक को कंबोडिया में एक कंपनी के एजेंट द्वारा बंधक बनाए जाने का मामला प्रकाश में आया है। युवक की पहचान रंगेइलुंडा ब्लॉक अंतर्गत विश्वनाथपुर के दीनबंधु साहू के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार, साहू गुजरात स्थित एक कंपनी के संपर्क में आया था और उसे वियतनाम की एक कंपनी में कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में काम करना था। पूरी प्रक्रिया को कंपनी के एजेंट विनोद पाठक के माध्यम से अंजाम दिया गया, जिसने साहू से 1.5 लाख रुपये लिया था। साहू को पहले फ्लाइट से वियतनाम ले जाया गया और बाद में कंबोडिया की एक कंपनी में काम पर लगा दिया गया। आरोप है कि साहू को सिम कार्ड और ओटीपी-आधारित साइबर धोखाधड़ी के लिए काम करने के लिए मजबूर किया गया था।
जब साहू ने नौकरी करने से इनकार कर दिया और भारत लौटना चाहा, तो कंपनी ने उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया। कंपनी के एजेंट ने साहू से कहा कि उसे तभी रिहा किया जाएगा जब उसका परिवार 2500 अमेरिकी डॉलर का भुगतान करेगा।
ऐसे में साहू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, धर्मेंद्र प्रधान और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से उनकी सुरक्षित वापसी के लिए कदम उठाने की अपील की है।