-
सोआ में राज्य का तीसरा कोविद अस्पताल तैयार
भुवनेश्वर. कोरोना मरीजों को चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए राज्य में तीसरा कोविद-19 अस्पताल तैयार हो गया है। इसमें 20 बेड वाले आईसीयू के साथ-साथ पांच सौ बेड का अस्पताल शिक्षा व अनुसंधान विश्वविद्यालय में तैयार है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इस अवसर पर वीडियो कानफ्रेन्सिंग के जरिये इस अस्पताल के डाक्टरों से बातचीत की।
इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान व प्रहलाद जोशी भी वीडियो कानफ्रेसिंग के जरिये उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर दोनों केन्द्रीय मंत्रियों को धन्यवाद दिया। ओडिशा के लोगों को सहायता देने हेतु मुख्यमंत्री नवीन पटनायक महानदी कोल फिल्डस को भी धन्यवाद दिया। राज्य सरकार ने राज्य के सात हजार पंचायतों में 4 लाख आईसोलेशन बेड की व्यवस्था करने के लिए कदम उठा रही है।
इसी तरह सम अस्पताल के सहयोग से अनुगूल व केन्द्रापड़ा में दो और कोविद अस्पताल खोले जाने का निर्णय किया गया है। इस अवसर पर राज्य के मुख्य सचिव असित त्रिपाठी, विकास कमिश्नर सुरेश महापात्र व एमसीएल के वरिष्ठ अधिकारी व शिक्षा व अनुसंधान विश्वविद्यालय के कुलपति डा अशोक महापात्र भी उपस्थित थे।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
