-
तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाकर्मियों के साथ हुई भिड़ंत
-
घटनास्थल से दो माओवादियों के शव, एक 12 बोर डबल बैरल राइफल और एक पिस्तौल बरामद
-
मुठभेड़ में कुछ और माओवादियों के मारे जाने या घायल होने की आशंका
मालकानगिरि। ओडिशा के मालकानगिरि जिले और पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में कम से कम दो माओवादी मारे गए है। बताया जाता है कि चिंतागुफा थाना अंतर्गत ताड़मेटला और डुलेड़ वन क्षेत्रों में लगभग 10-12 माओवादियों के बारे में विश्वसनीय स्रोतों से एक विशिष्ट इनपुट पर कार्रवाई करते हुए जिला रिजर्व गार्ड और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की एक संयुक्त टीम ने इलाके में एक तलाशी अभियान चलाया। जब गश्ती दल इलाके की घेराबंदी कर रहा था, तो दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई। इस दौरान दो माओवादी मारे गए। सुरक्षाकर्मियों की संयुक्त टीम को आशंका है कि ऑपरेशन में और भी माओवादी मारे गए होंगे या घायल हुए होंगे।
गोलीबारी करीब दो घंटे तक चली, जिसके बाद माओवादी वहां से पीछे हट गए। मौके से दो बंदूकें और विस्फोटक जब्त किए गए। खबर लिखे जाने तक तलाशी अभियान जारी था। मीडिया को दिए गए बयान में सुकमा के अतिरिक्त एसपी प्रभात कुमार ने कहा है कि
एक इनपुट पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम ने ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान माओवादियों ने पहले सुरक्षाकर्मियों पर गोलियां चलाईं। सुरक्षाकर्मियों की गोलीबारी में दो माओवादियों की मौत हो गई। बंदूकें शांत होने के बाद दो माओवादियों के शव, एक 12 बोर डबल बैरल राइफल और एक पिस्तौल बरामद की गई। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में माओवादियों की मौजूदगी और गतिविधियों की अभी और जांच चल रही है।