अनुगूल। अनुगूल जिले में सातकोसिया वन्यजीव अभयारण्य में वनकर्मियों ने आज दो हाथियों के क्षत-विक्षत शव बरामद किया है। दोनों हाथियों के शव वन क्षेत्र में जगन्नाथपुर गांव के पास पाए गए है। शव मिलने की सूचना मिलने पर वन अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर की। आशंका जताई जा रही है कि दोनों हाथियों की मौत बिजली के तार के संपर्क में आने से हुई होगी। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि हाथियों के शव सड़ने लगे हैं। उनकी स्थिति को देखने से लगता है कि उन्हें लगभग चार दिन पहले बिजली का झटका लगा होगा।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
