बालेश्वर। ओडिशा के बालेश्वर जिले में फकीर मोहन मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के मेडिसिन वार्ड में मामूली आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। बताया जाता है कि आज सोमवार की सुबह आग पहली मंजिल पर शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी। आग सबसे पहले एयर कंडीशनिंग मशीन में देखी गई और इसकी सूचना पाते ही मौके पर पहुंचे अग्निशमन सेवा कर्मियों ने जल्द ही उस पर काबू पा लिया। इस दौरान किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है। मरीजों को अस्पताल में सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया गया है।
