-
राज्य में मरीजों की संख्या 39 हुई
-
भुवनेश्वर में कुल नये 18 मामले
भुवनेश्वर. राज्य में कोरोना पाजिटिव के और 16 मामले सामने आये हैं. इनमें से 15 मरीज भुवनेश्वर के बोमीखाल के ही रहने वाले हैं. यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने ट्विट कर दी है. आज इनके नमूने पाजिटिव पाये गये हैं. बताया जाता है कि ये सभी मामले भी बोमीखाल से संबंधित हैं, जिसे पहले से ही सील किया जा चुका है. सरकार ने लोगों से दहशत में नहीं आने की अपील की है. साथ ही कहा है कि आप सभी लोग घरों से नहीं निकलें.
उल्लेखनीय है कि इससे पहले आज ही भुवनेश्वर में दो पाजिटिव मामले सामने आये थे. इनमें से एक मरीज बोमीखाल का, तो दूसरा कपिल प्रसाद हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का निवासी है. बोमीखाल में 29 वर्षीय युवक में कोरोना पाजिटिव पाया गया है. यह युवक की एक्टिव सर्विलैंस में था. कपिल प्रसाद हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी 60 वर्षीय व्यक्ति के अंदर कोरोना के वायरस की पुष्टि हुई है. यह आस्ट्रेलिया से लौटा था तथा 22 मार्च से होम क्वारेंटाइन में था.