भुवनेश्वर, ओडिशा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष व मंत्री तथा वर्तमान में विधायक सूर्य नारायण पात्र नहीं रहे । आज शाम को यहां एक निजी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली । वे 75 वर्ष के थे । उनके परिवार के लोगों ने इसकी जानकारी दी । उनके निधन पर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान समेत मान्यगण्य लोगों ने शोक व्यक्त किया है।
सूर्य नारायण पात्र सात बार विधायक रहे। वह चार बार गजपति जिले के मोहना से तथा तीन बार गंजाम जिले के दिगपहंडी से विधायक रहे । उन्होनें अनेक बार राज्य सरकार के मंत्री के रुप में विभिन्न विभागों की जिम्मेदारियों का निर्वहन किया । 2019 के आम चुनाव के बाद वह विधानसभा के अध्यक्ष बने थे । 2022 जून तक वह इस दायित्व पर रहे ।
Check Also
ओडिशा राज्य संग्रहालय रात 9 बजे तक रहेगा खुला
भुवनेश्वर। ओडिशा में प्रवासी भारतीय दिवस में भाग लेने वाले अप्रवासी भारतीयों की सुविधा के …