-
बम निरोधी दस्ते ने किया निष्क्रिय
-
बम लगाने वाले और उद्देश्यकों की जांच में जुटी पुलिस
भुवनेश्वर। तालचेर से बीजद विधायक ब्रज किशोर प्रधान के कार्यालय के परिसर में एक टाइम बम मिलने से हड़कंप मचा गया। इसकी सूचना पाते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और इसके बाद बम निरोधी दस्ते को बुलाया गया। आधे घंटे के ऑपरेशन के बाद अनुगूल के बम निरोधी दस्ते ने बम को निष्क्रिय किया। इस मामले में अधिक जांच के लिए इसे परीक्षण के लिए लैब में भेजा गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, तालचेर नंदिरा स्थित भरतपुर कैंप के पास विधायक प्रधान के कार्यालय के गेट के पास एक बम जैसी चीज रखी गई थी। उनके समर्थकों ने पहले उसे देखा और उन्होंने तत्काल स्थानीय थाने की पुलिस को सूचित किया। बम मिलने की सूचना पर पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और इलाको अवरोध कर दिया, ताकि कोई भी समीप नहीं जा सके। इस बीच पुलिस ने अनुगूल से बम निरोधी दस्ते को बुलाया। दस्ते ने काफी सावधानी पूर्वक बम को निष्क्रिय किया, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली, लेकिन इस बम को किसने रखा और उसका उद्देश्य क्या था, इस बारे में किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिल पायी है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। इधर, विधायक प्रधान ने कहा कि चूंकि हम आज रैली निकालने वाले थे, हो सकता है कि कुछ साजिशकर्ताओं ने हमारी योजना को विफल करने के लिए बम लगाया हो।