-
वार्ड संख्या पांच और दस के बीच होगी भिड़ंत
बड़बिल। केन्दुझर जिला के बड़बिल नगरपालिका द्वारा संचालित इंटर वार्ड फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में वार्ड संख्या दस और पांच पहुंचा है। बुधवार को आयोजित दो सेमी फाइनल मुकाबले में पहला सेमी फाइनल मुकाबला वार्ड संख्या दस बनाम वार्ड संख्या तेरह के बीच खेला गया था, जिसमें दोनों टीमों के बीच कड़े मुकाबले में मैच के दूसरे चरण के सातवें मिनट में वार्ड संख्या दस के जर्सी नंबर तीन प्रशांत नायक ने पहला गोल किया। इसी क्रम में मैच के अन्तिम समय में जर्सी नंबर दो लक्ष्मण कालुंडिया ने दूसरा गोल मार कर टीम को फाइनल में जगह दिलाई। दूसरा सेमीफाइनल मैच वार्ड नंबर दो और वार्ड नंबर पांच के बीच खेले जाने के क्रम में खेल के दसवें मिनट में वार्ड संख्या पांच के खिलाड़ी सुनील कुमार गुप्ता ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला गोल दागा। किन्तु मैच के बारहवें मिनट में पेनल्टी शूटआउट का लाभ उठाकर वार्ड नंबर दो के खिलाड़ी गोपी मुंडा ने और 14वें मिनट में अविनाश मुंडा ने गोल कर टीम को 2-1से बढ़त दिलाई। मैच के दूसरे चरण के पांचवें मिनट और मैच के अन्तिम समय में वार्ड संख्या पांच के खिलाड़ी जर्सी नंबर नौ सुमंत नायक ने दो गोल दाग कर टीम को फाइनल में प्रवेश दिलाया। बृहस्पतिवार को फाइनल मुकाबला खेला जाना है।
फोटो कैप्शन:- बड़बिल नगरपालिका उपाध्यक्षा सरस्वती नायक सुनील कुमार गुप्ता को सम्मानित करते हुए।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
