भुवनेश्वर। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में अतिरिक्त 75 लाख माता बहनों को शामिल करने संबंधी केन्द्रीय कैविनेट के निर्णय के बाद ओडिशा में लगभग 5 लाख माताओं व बहनों को उज्ज्वला योजना में शामिल किया जाएगा। केन्द्रीय कैविनेट के इस निर्णय से परिवारों में खुशियां आयेंगी तथा नागरिकों का जीवन और सहज होगा। पत्रकारों से बातचीत करते हुए केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने ये बातें कहीं।
प्रधान ने कहा कि ओडिशा के माताओं व बहनों की सुरक्षा व सशक्तिकरण के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संकल्पबद्ध हैं। मातृशक्ति के कल्याण के लिए रक्षाबंधन से पूर्व प्रधानमंत्री मोदी ने बडा उपहार देते हुए रसोई गैस की कीमतों में 2 सौ रुपये कम किया था। इसके लिए वह प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हैं। प्रधानमंत्री के इस निर्णय से ओडिशा के 96 लाख हिताधिकारी निर्धारित मूल्य से दो सौ रुपये कम में गैस सीलिंडर प्राप्त कर सकेंगे। इसी तरह 53 लाख हिताधिकारी निर्धारित मूल्य से 4 सौ रुपये कम में सिलिंडर प्राप्त कर सकेंगे।