विष्णु दत्त दास, पुरी
भगवान श्री जगन्नाथ जी की विश्व प्रसिद्ध रथयात्रा में गोटी पुआ नृत्य करनेवाले पुरी बालूशाही निवासी गुरु नारायण पांडेय राष्ट्रध्वज तिरंगा अपने साथ में लेकर माइक सेट से प्रचार करने मोटरसाइकिल से निकले. पुरी के श्री मंदिर के चारों तरफ लोकनाथ रोड, हरचंडी शाही, मणिकर्णिका साही, बालि शाही, ढोल मंडल शाही समेत शहर के विभिन्न इलाकों में प्रचार करके लोगों को निवेदन किया कि घरों से बाहर ना निकलें. केंद्र व राज्य सरकार के लाकडाउन का संपूर्ण रूप से पालन करें.
कोरोना से खुदको सुरक्षित रखने के साथ-साथ पूरे समाज, पुरीवासी और भारतवासियों को सुरक्षित रखें. यह संदेश फैलाते हुए दिखाई दिए पांडेय जी. इस प्रकार के प्रचार को लोगों ने सराहना की. लोग उनका स्वागत करते हुए दिखाई दिए. स्थानीय लोगों ने कहा कि आपका निवेदन निश्चित रूप से हम पालन करेंगे. इधर बाजार में सामाजिक दूराव का पालन कराने के लिए पुलिस तैनात दिखी.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
