-
चप्पे-चप्पे पर थी पुलिस की पहली नजर
-
प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था रही पुख्ता
-
प्रसव पीड़िता को पहुंचाया गया अस्पताल
साभार:- शैलेश कुमार वर्मा कटक
कटक. कटक में शुक्रवार रात्रि 8 बजे से रविवार रात्रि 8 बजे तक 48 घंटे का शटडाउन के दौरान बंद पूर्ण रूप से सफल रहा. बंद के दौरान कटक शहर के सभी दुकानें बंद रहीं. सिर्फ दवा की वही दुकानें खुली रहीं, जिसको सीएमसी से अनुमति मिली थी. कुछ गिने-चुने पेट्रोल पंप खुले रहे, जिनको प्रशासन की ओर से परमिशन दिया गया था.
बंद के दौरान डीसीपी अखिलेश्वर सिंह खुद रात्रि में गस्त करते देखे गए एवं उनके साथ कई आला अधिकारी भी थे. लाकडाउन के बाद शटडाउन को कटक के लोगों ने काफी समर्थन दिया एवं ओडिशा सरकार एवं पुलिस प्रशासन की जमकर प्रशंसा सुनने को मिली. कटक में डीसीपी अखिलेश्वर सिंह के काम को शहर के लोगों ने काफी सराहा और कहा कि इन्होंने कटक के लिए जो काम किया है, वह सदा याद रहेगा. बंद के दौरान प्रसव पीड़िता को प्रशासन की मदद से बक्सी बाजार स्थित अस्पताल में एंबुलेंस के माध्यम से पहुंचाया गया एवं प्रशासन ने भरपूर सहयोग किया.
बंद के दौरान एक साल के एक बच्चे की तबीयत की खराब होने के कारण उसको भी प्रशासन की मदद से मेडिकल पहुंचाया गया. बंद के दौरान प्रशासन की ओर से इतनी सुविधा दी गई थी कि किसी को कोई समस्या उत्पन्न नहीं हुई. बंद के दौरान कितनी जगह इलाके को सील भी कर दिया गया है. लोगों का आना जाना थोड़ा भी नहीं था. बंद के दौरान कटक के कई स्थानों पर अग्निशामक केंद्र द्वारा सेनीटाइज करते हुए भी देखा गया.