भुवनेश्वर। राष्ट्रीय खेल दिवस के पावन अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच, भुवनेश्वर द्वारा स्थानीय राममंदिर, यूनिट-3 से राजमहल तक एक साइकिल रैली निकाली गई, जिसमें कुल लगभग 300 बच्चों ने हिस्सा लिया। गौरतलब है कि अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी युवा मंच ने अपने संदेशः पर्यावण बचाओ, स्वास्थ्य बचाओ-अभियान के तहत यह रैली भुवनेश्वर में निकाली थी। मायुमं भुवनेश्वर शाखा के अध्यक्ष विकास बथावल ने बताया कि आज पूरे भारत में अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी युवामंच की कुल लगभग 800 शाखाएं हैं, जिसमें आज यह साइकिल रैली सफलतापूर्वक निकाली गई।
Check Also
स्थापना दिवस पर नवीन पटनायक ने अमित शाह पर साधा निशाना
आंबेडकर पर शाह का बयान ‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण’ : नवीन पटनायक एक देश एक चुनाव पर …