-
इंडिया टुडे के सर्वेक्षण के आधार पर किया गया दावा
-
एक साल में पटनायक की लोकप्रियता में 16.8 फीसदी की कमी आई
भुवनेश्वर। पिछले एक साल के दौरान ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की लोकप्रियता में गिरावट आई है। यह दावा इंडिया टुडे ने किए गए सर्वेक्षण के बाद की है। बताया गया है कि सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक, एक साल में पटनायक की लोकप्रियता में 16.8 फीसदी की कमी आई है। पिछले साल अगस्त में उनकी लोकप्रियता 78.1 फीसदी थी। इस अगस्त में यह 61.3 फीसदी है। इसी तरह जनवरी 2023 में हुए सर्वे के मुताबिक, उनकी लोकप्रियता 73.2 फीसदी थी। अगर जनवरी और अगस्त के दो सर्वे रिपोर्ट की तुलना की जाए तो कहा जा सकता है कि उनकी लोकप्रियता में 12 फीसदी की गिरावट आई है। इस बीच, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कहा कि उनकी लोकप्रियता में और गिरावट आएगी।
भाजपा नेता राजेंद्र पंडा ने कहा कि आज भी कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में मरीजों को बरामदे पर इलाज मिल रहा है। ये है ओडिशा के विकास की तस्वीर। विकास की दौड़ में ओडिशा पिछड़ रहा है। मुझे लगता है कि दिसंबर तक उनकी लोकप्रियता और कम हो जाएगी।
इधर, बीजद नेता रमेश चंद्र चाउपटनायक ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनके शासन के दौरान, यहां तक कि विपक्षी दलों के नेता भी उनकी शासन शैली के लिए उनकी प्रशंसा कर रहे हैं। यहां तक कि केंद्रीय नेता भी उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। विदेशों में भी उनका अनुसरण किया जाता है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
