-
लगभग 10 हजार युवाओं को मिलेंगे रोजगार के अवसर
-
तीन दिवसीय दौरे के अंतिम ब्रह्मपुर पहुंचे 5-टी वीके पांडियन की घोषणा
ब्रह्मपुर। गंजाम जिले में एक साल के अंदर 40 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा और इससे 10 हजार युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होगा। गंजाम के तीन दिवसीय दौरे के अंतिम दिन ब्रह्मपुर पहुंचे मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के निजी सचिव (5-टी) वीके पांडियन ने यह जानकारी लोगों को दी। उन्होंने ब्रह्मपुर में एक सार्वजनिक शिकायत सुनवाई अभियान में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने सभा में जनता को संबोधित किया और कहा कि गंजाम में 40 हजार करोड़ रुपये के निवेश से उद्योग स्थापित किए जाएंगे। इसमें लगभग 10,000 युवाओं को रोजगार मिलेगा। उन्होंने बताया कि ओडिशा का पहला ग्रीन हाइड्रोजन संयंत्र टाटा सेज क्षेत्र में 20 हजार करोड़ रुपये के निवेश से स्थापित किया जायेगा। इसके लिए निवेशक कंपनी और टाटा के बीच करार हो चुकी है। उन्होंने कहा कि इस कंपनी में करीब 4 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। साथ ही वीके पांडियन ने गंजाम में दी गई अपनी सेवा को याद कराते हुए कहा कि उनके जिलाधिकारी के कार्यकाल के दौरान गंजाम ने 4 साल में चार राष्ट्रीय पुरस्कार जीते थे। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान गंजाम जिले को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण गारंटी रोजगार योजना के लिए दो राष्ट्रीय पुरस्कार, एक विकलांगता पुनर्वास और एड्स नियंत्रण को लेकर एक-एक राष्ट्रीय पुरस्कार मिले थे। उन्होंने गंजाम के लोगों को बहादुर, निःस्वार्थ और मेहनती बताते हुए अपने संबंधों का वर्णन किया। उन्होंने यह भी बताया कि गंजाम जिला प्रशासन कोविद-19 महामारी के दौरान रोकथाम में कैसे वैश्विक स्तर पर बेहतरीन प्रबंधन के लिए उभरा। इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री की तरफ से लोगों को प्यार और शुभकामनाएं प्रेषित की। इस दौरान उन्होंने सभी कार्यों की समीक्षा की तथा समय पर पूरा करने को कहा।
5-टी सचिव ने सुबह 11 बजे विवेक बिहार पहुंचे तथा लोगों के साथ बातचीत की और उनके शिकायत पत्र एकत्र लिया और कहा कि 7 दिनों के भीतर शिकायतों को हल करने के लिए कदम उठाए जाएंगे। यहां के बाद वह सांखेमुंडी, दिग्गपहंडी, चिकती और छत्रपुर में आयोजित सार्वजनिक शिकायत सुनवाई में भाग लिया और इसके बाद वह भुवनेश्वर लौट गए। उनके दौरे के दौरान दक्षिण आईजी सत्यब्रत भोई, गंजाम के जिलाधिकारी दिव्यज्योति परिड़ा, ब्रह्मपुर पुलिस अधीक्षक डा सरवन विवेक एम, आयुक्त जे सोनल, जिला परियोजना अधिकारी वी कीर्तिवासन, ब्रह्मपुर उपजिलाधिकारी आशुतोष कुलकर्णी भी उपस्थित थे।