-
एक मरीज बोमीखाल में तो दूसरा कपिल प्रसाद हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का है निवासी
-
प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 23 हुई
-
राजधानी भुवनेश्वर में अब तक कुल 16 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए
भुवनेश्वर. राजधानी भुवनेश्वर में आज कोरोना पाजिटिव के दो और मामले प्रकाश में आये हैं. इनमें से एक मरीज बोमीखाल का, तो दूसरा कपिल प्रसाद हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का निवासी है. बोमीखाल में 29 वर्षीय युवक में कोरोना पाजिटिव पाया गया है. जबकि कपिल प्रसाद हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी 60 वर्षीय व्यक्ति के अंदर कोरोना के वायरस की पुष्टि हुई है.
यह आस्ट्रेलिया से लौटा था तथा 22 मार्च से होम क्वारेंटाइन में था. यह जानकारी स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग ने दी है. राजधानी भुवनेश्वर में अब तक कुल 16 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं.
उल्लेखनीय है कि इससे पहले तीन कोरोना के मरीज बोमीखाल में पहले से ही हैं. इसे ध्यान में रखते हुए कटक रोड स्थित कॉफी डे से लेकर झारपाड़ा रोड, झारपड़ा रोड से झारपड़ा दुर्गा मंडप और दुर्गा मंडप से लेकर डीसीबी बैंक कटक रोड और यहां से कॉफी डे तक के इलाके को पहले ही सील किया जा चुका है. प्रशासन ने इस दौरान लोगों से घरों में रहने के लिए कहा है.
जब तक का इलाका सील रहेगा, आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति भुवनेश्वर नगर निगम के अधिकारियों की निगरानी में की जाएगी. इसके लिए भुवनेश्वर नगर निगम ने नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की है. इन सभी अधिकारियों के नंबर भी सार्वजनिक किए गए हैं, ताकि लोग अपनी आवश्यकता के अनुसार जरूरी चीजों के लिए संपर्क स्थापित कर सकें.