-
सिर्फ भक्त चरण दास बनाए गए प्रभारी
भुवनेश्वर। नवगठित कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) में ओडिशा के किसी भी नेता को शामिल नहीं किया गया है। इससे अब ओडिशा कांग्रेस के सदस्यों में नाराजगी पनप रही है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को नई कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) का गठन किया। नई सीडब्ल्यूसी में शशि थरूर, सचिन पायलट, राहुल गांधी और सोनिया गांधी सहित कुल 39 नेता हैं, लेकिन खड़के ने ओडिशा के किसी भी कांग्रेस नेता को इस योग्य नहीं समझ कि उसे 39 सीडब्ल्यूसी सदस्यों की सूची में जगह मिल सके। हालांकि केवल पूर्व केंद्रीय मंत्री भक्त चरण दास को प्रभारी बनाया गया है।
ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के अध्यक्ष शरत पटनायक ने सोमवार को कहा कि केवल हमें ही भक्त दास मिले हैं और हम उन्हें बधाई देते हैं। बेहतर होता कि ओडिशा से दो-तीन नेताओं को शामिल किया जाता। हम सीडब्ल्यूसी में ओडिशा से अधिक सदस्यों को शामिल करने के लिए आलाकमान से आग्रह करेंगे।
इधर, कांग्रेस विधायक सुरेश राउतराय ने कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस अध्यक्ष ने ओडिशा के साथ अन्याय किया है। ओडिशा को कम आंका गया है और पिछले 10 वर्षों से कार्य समिति में राज्य से कोई प्रतिनिधित्व नहीं है।
राउतराय के अनुसार, भक्त दास पिछले 30 वर्षों से आमंत्रित अतिथि के रूप में टीम में हैं। ओडिशा में बहुत सारे सक्षम नेता हैं। उन्होंने कहा कि लेकिन राज्य के नेताओं को शामिल न किया जाना निश्चित रूप से अस्वीकार्य है।