
भुवनेश्वर. ओडिशा में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या 20 हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग ने ट्वीट कर दी है। बताया जाता है कि सूर्यनगर के कोरोना पीड़ित के संपर्क में आने वाले 7 लोग पॉजिटिव पाए गए, जबकि तीन बोमीखाल के हैं। एक पॉजिटिव मरीज कटक में मिला है।

ठीक इसी तरह मामला पुरी में, एक जाजपुर में और भद्रक में दो पॉजिटिव मरीजों की संख्या है। कुल मिलाकर राज्य में कोरोना से पीड़ित मरीजों की संख्या 20 हो गई है। हालांकि दो लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि अन्य का इलाज चल रहा है। सूर्यनगर की कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने वाले में उसकी पत्नी, पुत्री और किराएदार समेत कुल 7 लोग पॉजिटिव पाए गए।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
