-
ओडिशा के लोगों का ध्यान रखने के लिए कहा
भुवनेश्वर. कोरोना लाकडाउन के कारण कर्नाटक व महाराष्ट्र में फंसे ओडिशा श्रमिकों की समस्याओं के समाधान करने को लेकर केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने वहां के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा व उद्धव ठाकरे से टेलीफोन पर बातचीत की. प्रधान ने ट्विट कर इस संबंध में जानकारी दी. उन्होंने ट्विट कर कहा कि वहां फंसे ओडिशा के लोगों के भोजन, दवाई आदि की व्यवस्था करने के लिए दोनों मुख्यमंत्रियों से अनुरोध किया और दोनों ने उन्हें आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया. प्रधान ने ट्विट कर कहा कि ओडिशा के भाई-बहन जिन राज्यों में भी हैं, वहां रुकें. उन राज्यों व जिला प्रशासन से संपर्क कर उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है.