-
मरीजों की संख्या नौ हुई, दो हो चुके हैं स्वस्थ
-
कटक का छठा कोरोना पोजिटिव मरीज तबलीगी जमात से लौटा था
-
बुखार जैसे लक्षण होने पर 104 पर करें फोन
भुवनेश्वर. राजधानी स्थित बोमीखाल में एक साथ कोरोना के तीन पोजिटिव मामले आये हैं. कोरोना मरीजों की संख्या नौ हो चुकी है, जबकि इनमें से दो स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. यह जानकारी स्वास्थ व परिवार कल्याण विभाग ने ट्विट कर दी है. आज कटक में राज्य का छठा कोरोना पाजिटिव मामला सामने आया, जो व्यक्ति तब्लीगी जमात कार्यक्रम से दिल्ली से लौटा था. राज्य सरकार के प्रवक्ता सुब्रत बाग्ची ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि तब्लीगी जमात के कार्यक्रम से कुल 27 लोग ओडिशा लौटे हैं. इनमें से सात विदेशी नागरिक हैं. इन लोगों में से 21 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है, जबकि एक की रिपोर्ट पाजिटिव आयी है. शेष पांच लोगों की रिपोर्ट नहीं आई है. उन्होंने बताया कि इन लोगों के परिवार के लोगों को क्वारेंटाइन में रखा गया है. उन्होंने कहा कि छठे पाजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान की जा रही है. स्वस्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने कहा है कि यदि इस बीमारी के लक्षण दिखाई देता है तो 104 नंबर पर फोन कीजिए.