-
कटक का है मरीज, दिल्ली से जुड़ी ट्रैवेल हिस्ट्री
-
रोगियों की संख्या छह हुई, दो स्वस्थ होकर जा चुके हैं घर
भुवनेश्वर. राज्य में कोरोना पोजिटिव का एक और मामला सामने आया है. यह मरीज कटक का है. उसके नमूने की जांच में रिपोर्ट पोजिटिव आयी है. यह जानकारी स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग ने ट्विट कर दी है. बताया जाता है कि इस व्यक्ति की ट्रैवेल हिस्ट्री दिल्ली से जुड़ी हुई है. अब राज्य में कोरोना पोजिटिव का मामला छह हो चुका है, लेकिन इनमें से दो लोग स्वस्थ होकर घर को लौट चुके हैं. इसके साथ ही राज्य के मुख्य सचिव असित त्रिपाठी ने ट्विट कर कहा कि कटक जिला में भी भुवनेश्वर और भद्रक की तरह 48 घंटे के लिए पूरा शाटडाउन रहेगा.आज रात आठ बजे से यहां भी शाटडाउन शुरू होगा.
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व राज्य सरकार ने घोषणा कर चुकी है कि आज रात आठ बजे से 48 घंटे के लिए भुवनेश्वर और भद्रक जिले में पूरा शटडाउन होगा. यह जानकारी एक विशेष संवाददाता सम्मेलन में राज्य के मुख्य सचिव असित त्रिपाठी ने दी. उन्होंने बताया कि देश में जिस तरह से कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, उसे ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है.
उन्होंने बताया कि कोरोना समाज में काफी तेजी से फैल रहा है. उन्होंने बताया कि राज्य में कोरोना के पांचवें मरीज का कोई ट्रैवेल हिस्ट्री नहीं है. इससे समाज में कोरोना के फैलने का भय है. राज्य सरकार की इस घोषणा के बाद दुकानों में जरूरी चीजों की खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ने लगी है. लोगों को दूध, ब्रेड और सब्जियों की खरीदारी की सूचनाएं हैं.
स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग ने कहा है कि कोरोना के पांचवें मरीज को ध्यान में रखते हुए सूर्यनगर को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. साथ ही सड़कों पर लावारिश पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था की जा रही है.