-
समय रहते सभी मरीजों को सुरक्षित निकाला गया, कोई हताहत नहीं
बारिपदा। मयूरभंज जिले के बारिपदा स्थित पंडित रघुनाथ मुर्मू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में शुक्रवार को भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। अस्पताल की तीसरी मंजिल पर स्त्री रोग विभाग में धुआं निकलने के बाद मरीजों के साथ-साथ अस्पताल के कर्मचारियों में भी दहशत फैल गई। वार्ड के साथ-साथ आईसीयू में मौजूद सभी मरीजों को बाद में सुरक्षित निकाल लिया गया। हालांकि आग लगने के पीछे का सटीक कारण स्पष्ट नहीं हो पाया था।
प्रभारी सीडीएमओ डॉ जीके मोहंती ने कहा कि जब ओटी रूम में कुछ काम चल रहा था तो एक चिंगारी का पता चला। इससे तुरंत हमारे कर्मचारियों ने मरीजों को स्थानांतरित कर दिया और मौजूदा अग्निशमन प्रणालियों को सक्रिय कर दिया। आग बुझाने का काम तत्काल शुरू हुआ। मोहंती ने कहा कि सभी मरीजों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। धुएं निकलने के दौरान ओटी रूम में सर्जरी की जा रही थी। उन्होंने बताया कि सर्जरी दूसरे कमरे से की गई।