-
भाकपा ने जताया विरोध, आंदोलन किया
भुवनेश्वर। भुवनेश्वर नगर निगम द्वारा शहर के गाढ़कण इलाके में स्थित श्मशान व खेल मैदान को कब्जे में लिये जाने का भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने विरोध किया है। बीएमसी के इस निर्णय के खिलाफ भाकपा ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया।
भाकपा नेता शंकर बारिक ने कहा कि गाढ़कण के शबर साही के पास एक ग्रामीण श्मशान है, जहां स्थानीय लोगों का दाह संस्कार किया जाता है। उससे सटे हुए इलाके में एक मैदान है, जहां इस इलाके के बच्चे खेलते हैं। यहां आस-पास कोई और मैदान नहीं है और यहां ग्रामीण फुटबाल प्रतियोगिता भी आयोजित होती है। चार साल पूर्व बीएमसी ने इस इलाके के चारों और दीवार बना दी। गांव वालों ने जब उनका विरोध किया तो कहा गया कि श्मशान व मैदान का नवीकरण किया जाएगा।
अब फिर बीएमसी के अधिकारी जेसीबी मशीन लेकर आये और मैदान को खोदने लगे। इसके खिलाफ भाकपा व गांव के लोगों ने विरोध किया। इस कारण वे लौट गये। अब उन्होंने धमकी दी है कि चार-पांच दिनों में वे फिर से आयेंगे। उन्होंने कहा कि बीएमसी इस कार्य से बाज आये। इस संबंध में भुवनेश्वर के मेयर को ज्ञापन सौंपा गया है।