-
केंद्रीय वित्त मंत्री ने अमृत कलश को सम्मान स्वरूप सिर पर रखा
पुरी। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज मेरी माटी, मेरा देश अभियान के तहत पुरी जिले के प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी जयी राजगुरु की जन्मस्थली बिरहरेकृष्णपुर में अमृत कलश में माटी एकत्रित की। इस दौरान केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, भाजपा प्रवक्ता संबित पात्र समेत कई अन्य लोग भी मौजूद थे।
इस अभियान के तहत केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज गुरुवार को स्वतंत्रता सेनानी जयी राजगुरु की जन्मस्थली पहुंची और उन्होंने सबसे पहले अपनी श्रद्धाव्यक्त की और वहां से अमृत कलश में उन्होंने मिट्टी संग्रहित किया और सम्मान स्वरूप में वित्त मंत्री ने इस अमृत कलश को सिर पर रखकर चलती नजर आईं। उनका यह सम्मान देखकर स्थानीय स्थानीय लोग काफी प्रभावित हुए तथा वित्त मंत्री की सहज-शालीनता की खूब सराहना की। उल्लेखनीय है कि देश का 77 स्वतंत्रता कि मेटी माटी, मेरा देश नामक इस अभियान के साथ मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते 30 जुलाई को मन की बात के 103वें संस्करण के दौरान इस अभियान को शुरू करने की बात कही थी। मोदी ने इसके जरिए वीरों को नमन करने की बात कही थी। इस वर्ष यह अभियान गांव के साथ-साथ, पंचायत, प्रखंड, शहरी निकायों, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए लोगों की भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया गया। प्रधानमंत्री ने मन की बात में इसके तहत हमारे अमर शहीदों की याद में देशभर में कई कार्यक्रम आयोजित किये जाने की घोषणा की थी। इन विभूतियों की याद में ग्राम पंचायतों में विशेष शिलालेख भी स्थापित किए जाएंगे। इसके तहत देश के कोने-कोने से 7500 कलशों में मिट्टी लेकर अमृत कलश यात्रा दिल्ली पहुंचेगी। इन 7500 कलशों में आने वाली मिट्टी और पौधों को मिलाकर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के पास अमृत वाटिका का निर्माण होगा, जो एक भारत-श्रेष्ठ भारत का भव्य प्रतीक होगी।