-
अब नहीं हो पाई है शिनाख्त, एम्स भुवनेश्वर में पड़े हैं सभी शव
भुवनेश्वर। बीते 2 जून को बालेश्वर जिले के बाहनागां में हुए भीषण रेल हादसे के शिकार 29 शवों के अब तक कोई दावेदार नहीं आए हैं। इस कारण इनकी पहचान भी नहीं हो पाई है। इन सभी 29 लोगों के शव एम्स भुवनेश्वर में रखे गए हैं। यह जानकारी एम्स के निदेशक डॉ आशुतोष विश्वास ने देते हुए बताया कि सभी शवों को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भुवनेश्वर में संरक्षित रखा गया है।
बिस्वास के मुताबिक, पिछले 15 दिनों में एक भी व्यक्ति शव लेने या दावा करने नहीं आया है। जो लोग पिछले दिनों आए थे, उनके खून के नमूने लिये गए हैं। उन्होंने कहा कि अभी हमारे पास 29 शव हैं। इससे पहले लोग आ रहे थे और रक्त के नमूने दे रहे थे। डीएनए मिलान के बाद ही शव सौंपे गए, लेकिन पिछले 15 दिनों में कोई नहीं आया। हमें दो से तीन दिनों में डीएनए सैंपल रिपोर्ट मिल रही है।
यह पूछे जाने पर कि क्या लावारिस शवों का इस्तेमाल मेडिकल शिक्षा के लिए किया जाएगा या उनका निस्तारण कर दिया जाएगा, बिस्वास ने कहा कि अभी तक उन्हें कोई निर्देश नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि ऊपर से आवश्यक निर्देश मिलने पर उचित कदम उठाए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि 2 जून 2023 को हुई बाहनागां ट्रेन त्रासदी में कुल 295 लोग मारे गए थे।