भुवनेश्वर। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि के अवसर पर केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। प्रधान ने ट्वीट कर कहा कि अटल एक जीवन नहीं, संस्कार थे। पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन करता हूं। सुशासन, सर्व शिक्षा और ग़रीब कल्याण के नए युग का प्रारंभ करने वाले अटल जी का संपूर्ण जीवन राष्ट्रहित को समर्पित था। मूल्यों, सिद्धांतों, कर्तव्यों और जनसेवा के प्रति उनकी निष्ठा सदैव हम सभी का पथ प्रदर्शित करता रहेगा।
Check Also
केन्दुझर में नया स्टील प्लांट स्थापित करने के लिए जल्द होगा करार : मुख्यमंत्री
कहा – केन्दुझर का विकास राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री …