भुवनेश्वर। 15 अगस्त को देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारत पर्यटन भुवनेश्वर ने युवा टूरिज्म क्लब नयाबाजर, कटक, गोबाबास्त, काकटपुर, कोणार्क तथा भुवनेश्वर के युवाओं के प्रतिनिधित्व से तथा भारत पर्यटन भुवनेश्वर की सहायक निदेशिका रश्मि सोनिया तिर्की के कुशल नेतृत्व में मनाया युवा संगम। इस अवसर पर प्रतिभागी युवाओं ने देशभक्ति गीत, नृत्य और ड्रामा आदि के प्रदर्शन से आयोजन को यादगार बना दिया। इस अवसर पर सम्मानित अतिथि के रुप में देवाशीष महापात्र, सचिव, एसकेएएल इंटरनेशनल तथा डॉ रतिकांत पटनायक अवकाशप्राप्त सहायक निदेशक ओडिशा पर्यटन आदि उपस्थित थे। अंत में, प्रतिभागी युवाओं को भारत पर्यटन भुवनेश्वर की ओर से सम्मानित भी किया गया।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
