भुवनेश्वर। भुवनेश्वर जीण माता परिवार के सौजन्य से भुवनेश्वर के मंचेश्वर स्थित लाफेस्टा मण्डप में स्वतंत्रता दिवस के दिन 15 अगस्त को मारवाड़ी कुलदेवी जीण माता का लगातार 8घण्टे तक अखण्ड मंगलपाठ हुआ। मंगलपाठ में सैकड़ों की संख्या में मारवाड़ी माताएं तथा बहनों ने हिस्सा लिया। जीण माता के सजे हुए दिव्य दरबार में भजन गायक आनंद पराशर, अमित शर्मा तथा विजय लक्ष्मी शर्मा ने अपने-अपने सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर श्री जीण माता का 6वां वार्षिकोत्सव भी भजन समारोह के रुप में मनाया गया। अंत में, सभी ने प्रसादसेवन किया।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
