Home / Odisha / फिरिंगिया थाना कांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

फिरिंगिया थाना कांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

  • आग लगाने के मामले में अबतक गिरफ्तारों की संख्या 24 हुई

फुलबाणी। फिरिंगिया थाना आगजनी मामले के मुख्य आरोपी विश्वरंजन कन्हार उर्फ बापी को गिरफ्तार कर लिया गया। उस पर 5 अगस्त को स्थानीय ग्रामीणों के एक वर्ग के साथ मिलकर कंधमाल जिले में फ़िरिंगिया पुलिस स्टेशन में आग लगाने का आरोप है। बताया गया है कि आरोपी विश्वरंजन को फुलबाणी कस्बे से गिरफ्तार किया गया है। जांच अधिकारी (आईओ) और डीएसपी कमलाकांत पंडा ने कहा कि उनकी गिरफ्तारी के साथ इस मामले के संबंध में गिरफ्तार किए गए लोगों की कुल संख्या 24 तक पहुंच गई।

जानकारी के मुताबिक, विश्वरंजन ने कथित तौर पर उस दिन अन्य लोगों को अपराध करने के लिए उकसाया था। वह जिले की फ़िरिंगिया ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच हैं।

उल्लेखनीय है कि भांग के अवैध कारोबार में स्थानीय आईआईसी और दो पुलिस कर्मियों की कथित संलिप्तता को लेकर सैकड़ों गुस्साए ग्रामीणों ने फिरिंगिया थाने में आग लगा दी थी। आंदोलनकारियों ने थाना प्रभारी तपन कुमार और होम गार्ड प्रशांत पात्र तथा रवी दिग्गल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। इससे पहले, स्थानीय ग्रामीणों ने इस मुद्दे को लेकर फिरिंगिया ब्लॉक कार्यालय छाक में सड़क जाम कर प्रदर्शन किया था।

ग्रामीणों का आरोप है कि तीन अगस्त की रात गांजा लदी पुलिस की गाड़ी बुढ़ाकांबा गांव में एक तस्कर को गांजा बेचने गई थी। फिरिंगिया के सरपंच जलंधर कन्हार और पूर्व सरपंच विश्वरंजन कन्हार ने कई ग्रामीणों के साथ वाहन को रोक लिया। उन्होंने मोबाइल फोन पर घटना का वीडियो भी बनाया और अगले दिन कंधमाल एसपी सुवेंदु कुमार पात्र को भेजकर तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। हालांकि, कोई कार्रवाई नहीं की गई और ग्रामीणों ने कथित तौर पर 5 अगस्त को पुलिस स्टेशन में आग लगा दी।

विश्वरंजन ने कहा कि हम सिर्फ पुलिस कर्मियों के एक वर्ग द्वारा अवैध गतिविधियों को रोकने की कोशिश कर रहे हैं। यदि लोग गांजा बेचते हैं तो यह अवैध है। यहां पुलिस खुद इस तरह की अवैध गतिविधियों में शामिल है।

Share this news

About admin

Check Also

IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

ओडिशा के मुख्यमंत्री ने विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं

भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन माझी ने भारत के विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *