उधमपुर। पैंथर्स पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं रामनगर के पूर्व विधायक व मंत्री हर्ष देव सिंह ने सरकार के नए कानूनों की कड़ी आलोचना की। उनका कहना था कि पहले सेना में अग्निवीर भर्ती किए गए जिनका कार्यकाल 4 वर्ष रखा गया। इससे सेना का मनोबल कम हुआ। अब नये कानून के अनुसार सरकार अध्यापकों की भर्ती करने जा रही है और उनका कार्यकाल मात्र 1 वर्ष किया जा रहा है। यह नौजवानों से भद्दा मजाक है। उन्होंने तुरंत इस कानून को रद्द करने की मांग की। उन्होंने कहा कि सरकार नौकरी देने के बड़े-बड़े वादे करती थी परंतु वह सिर्फ कोरी घोषणा ही सिद्ध हुई है। इस समय नौजवान बेरोजगारी से हताश, निराश हो गया। जम्मू कश्मीर देश में बेरोजगारी में नंबर एक पर खड़ा है। उन्होंने कहा कि अब नौजवान बदलाव चाहता है, इसलिए वह पैंथर्स पार्टी में सम्मिलित हो रहा है। उन्होंने मणिपुर के हालात पर भी चिंता व्यक्त की तथा कहा कि सरकार मुद्दों से लोगों को भटका रही है। ऐसी सरकार को अब बदलने के अतिरिक्त कोई चारा नहीं है।
उन्होंने मांग की कि राज्य में शीघ्र से शीघ्र विधानसभा के चुनाव कराए जाएं ताकि लोगों की समस्याएं हल हो सकें। इस अवसर पर भारी संख्या में लोगों ने पैंथर्स पार्टी का दामन थामा।